इस वजह से विदेश मंत्री एक साल से नहीं आईं विदिशा

इस वजह से विदेश मंत्री एक साल से नहीं आईं विदिशा

जबलपुर
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों एक गाना जमकर वायरल हो रहा है।चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कोन सा देश जहां तुम चले गए। गाने के इस बोल पर जबलपुर प्रवास के दौरान सुषमा स्वराज ने सफाई दी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ खराब होने के चलते कुछ समय से अपने क्षेत्र की जनता से नहीं मिल पाई पर जब ठीक होकर मैं आई तो तुरंत ही विदिशा की जनता से मिलने के लिए एक ऑडिटोरियम बनवाया गया। जहां पर की विदिशा की जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जा सके। साथ ही आमजन से भी मुलाकात हो जाए। 

सोशल मीडिया में सुषमा स्वराज को लेकर वायरल हो रहे गाने के विषय मे उन्होंने ये भी कहा कि पहले जब में नेता प्रतिपक्ष थी तो अपनी लोकसभा की हर विधानसभा में जाया करती थी। बाद में जब विदेश मंत्री बनी तो लोगों को लगा अब ये समय नहीं दे पाएंगी फिर भी 3 साल तक मैं अपनी लोकसभा में गई पर एक साल से जब स्वास्थ खराब हुआ तो कहीं जाने आने पर पाबंदी थी। उसके बाद धूल से बचने की डॉक्टरों ने बात कही। जिसके लिए विदिशा में ऑडोटोरियम बनवाया गया पर आचार संहिता के चलते उसका उद्घाटन नहीं हो सका। जल्द ही उद्घाटन के बाद आम जन से मुलाकात भी होगी। इसलिए सोशल मीडिया से जिस तरह के गाने मेरे लिए वायरल किए जा रहे हैं ये पूरी तरह से निराधार हैं। और अगर कोई स्वास्थ की संवेदना नहीं समझता तो मुझे इस विषय में कुछ कहना।