इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फिल्मों की तगड़ी डोज

इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगी थ्रिलर फिल्मों की तगड़ी डोज

जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई अहम फिल्में और वेब सीरीज की बारिश हो रही है। शुरूआत नेटफ्लिक्स पर आयी हसीन दिलरूबा से हो चुकी है और अब इस हफ़्ते यानी 9 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दो अहम फिल्मों के साथ इस वीकेंड कई दिलचस्प वेब सीरीज दर्शकों के बीच पहुंचेंगी। चलिए, आपको विस्तार से बताते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर क्या आ रहा है। डिज्नी प्लस हॉस्टार वीआईपी पर 9 जुलाई को कॉलर बॉम्ब रिलीज होगी। फिल्म में जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। कॉलर बॉम्ब में जिम्मी मनोज हेसी नाम के पुलिस अफसर के किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन न्यानेश जोटिंग ने किया है। फिल्म में राजश्री देशपांडे भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की स्क्रिप्ट निखिल नायर ने लिखी है। जी5 पर 9 जुलाई को ‘स्टेट आॅफ सीज: टेंपल अटैक’ है सीरीज का प्रीमियर होगा, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। अहमदाबाद के अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की इस कहानी में अक्षय खन्ना, गौतम रोडे और विवेक दहिया लीड रोल में हैं। अक्षय का यह ओटीटी डेब्यू है। 9 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हॉरर-थ्रिलर फिल्म फीयर ‘स्ट्रीट पार्ट 2- 1978’ रिलीज हो रही है। यह इस ट्रिलॉजी की तीसरी फिल्म है। पहली फिल्म फीयर स्ट्रीट पार्ट 1- 1994 पिछले हफ़्ते प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। इस ट्रिलॉजी का निर्माण एक साथ किया गया था। तीसरी फिल्म अगले हफ़्ते 16 जुलाई को आएगी। फिल्म का निर्देशन ली जैनिएक ने किया है। 10 जुलाई को अमेजन प्राइम पर ‘टॉम एंड जेरी’ फिल्म स्ट्रीम की जाएगी। यह लाइव एनीमेशन फिल्म है, जिसमें लोकप्रिय कार्टून कैरेक्टर टॉम एंड जेरी लाइव किरदारों के बीच धमाचौकड़ी करते दिखेंगे। यह फिल्म फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन टिम स्टोरी ने किया है। 10 जुलाई को ‘द वाटर मैन’ नेटफ्लिक्स पर आ रही है। यह फिल्म पिछले साल फिल्म फेस्टिवल्स में दिखायी जा चुकी है और इसी साल मई में अमेरिका में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन डेविड ओयेलोवो ने किया है। कहानी एक बच्चे के बारे में है, जो अपनी बीमार मां के इलाज के लिए एक जादूगर वाटर मैन की तलाश में है।