इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कंपनी दे रही है 120GB फ्री इंटरनेट डेटा, और भी है ऑफर्स

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं तो आसुस का लेटेस्ट फोन Zenfone Max Pro M1 खरीद सकते हैं. इसकी खरीद पर कंपनी यूज़र्स को ढेरों मोबाइल डेटा दे रही है. आसुस ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के साथ अपने यूजर्स को डेटा फायदा पहुंचाने के लिए हाथ मिलाया है. आगे की स्लाइड में जानें कौनसा फायदा उठा सकते हैं यूज़र्स...
दोनों कंपनियों की इस पार्टनरशिप के ज़रिए आसुस के लेटेस्ट स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M1 को खऱीदने पर वोडाफोन नेटवर्क यूजर्स को 120GB अडिशनल डेटा बिल्कुल फ्री दिया जाएगा. आगे की स्लाइड में जानें कैसे प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को मिलेगा अडिशनल डेटा..
अगर आप प्रीपेड या पोस्टपेड यूजर हैं तो इसमें एक्सट्रा डेटा बैनेफिट का फायदा पा सकते हैं. वोडाफोन ने अडिशनल डेटा ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश किया है. आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 हैंडसेट खरीदने वाले वोडाफोन के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही कस्टमर्स को अडिशनल 120GB डेटा मिलेगा.
वोडाफोन के इस ऑफर में यूजर्स को हर महीने 10GB एक्सट्रा 4G नेटवर्क इंटरनेट डेटा दिया जाएगा. इसका मतलब इससे यूजर्स को 120GB डेटा मिलेगा. आगे की स्लाइड में जानें किस टैरिफ प्लान से कराना होगा रिचार्ज...
वोडाफोन का अडिशनल डेटा ऑफर पाने के लिए यूजर्स को कम से कम 199 रुपये या उससे ज़्यादा के टैरिफ प्लान से रिचार्ज कराना होगा. पोस्टपेड कस्टमर्स की बात करें, तो 399 रुपये का रेड पोस्टपेड प्लान सब्सक्राइब करके हर महीने अडिशनल 10GB डेटा का फायदा पा सकते हैं. बता दें कि वोडाफोन रेड पोस्टपेड कस्टमर्स को रेड शील्ड प्रोटेक्शन देगी, जिसमें दो साल के लिए स्मार्टफोन पर टूटने-फूटने और चोरी होने की सिक्योरिटी दी जा रही है. आगे की स्लाइड में जानें आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत...
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है. इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं इसके वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है. आगे की स्लाइड में जानें कितने खास है इसके फोन के फीचर्स...
आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के खास फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन के बजट रेंज होने के बावजूद इसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. पावर के लिए फोन में इसमें 5000 mAh की बैटरी दी है.