ईवीएम को चूहे-गिलहरियों से भी बचाएंगे 18 अफसर

ईवीएम को चूहे-गिलहरियों से भी बचाएंगे 18 अफसर

  नोएडा 
ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोपों से बचने के लिए इस बार सबसे ज्यादा इनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की देखरेख के लिए 18 अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन अफसरों को निर्देश दिए हैं कि ईवीएम को चूहे और गिलहरियों से भी बचाया जाए। ये अधिकारी तीन शिफ्ट में 24 घंटे तैनात रहेंगे। इनसे अलग बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तो रहेगी ही।  

मतदान के बाद सभी ईवीएम फेज-2 स्थित फूल मंडी में रखी जाएंगी। 23 मई को मतगणना वाले दिन तक इनकी सुरक्षा के लिए 18 बड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ईवीएम में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियां सामने आती हैं तो इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है। 

इसी टीम में तीनों अथॉरिटी और जिला प्रशासन के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये अफसर 3 शिफ्ट सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक, उसके बाद दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक में ड्यूटी करेंगे।