100 फीसदी घरों तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य से सिर्फ 28,000 घर दूर

100 फीसदी घरों तक बिजली पहुंचाने के लक्ष्य से सिर्फ 28,000 घर दूर

 
नई दिल्ली 

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 100 फीसदी विद्युतीकरण अब लगभग अपने अंतिम चरण तक पहुंच गया है। हर घर तक बिजली पहुंचाने की इस योजना में अब महज 28,500 (0.1%) घर ही बचे हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 5 जिले ही अब बचे हैं जहां अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। केंद्र सरकार के 2.5 करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य इस महीने के अंत तक पूरा होने का अनुमान है।  

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बचे हैं 28 हजार घर 
सरकारी वेबसाइटट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, 8,500 घर राजस्थान के उदयपुर में हैं, जहां बिजली पहुंचाई जानी है। छत्तीसगढ़ में 20,000 घर हैं जहां तक अभी बिजली नहीं पहुंची है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में आने वाले शहर बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा ऐसे जिले हैं जिनमें कुल 20 हजार घरों का अभी विद्युतीकरण होना है। 553 गांवों में रह रहे इन 20 हजार परिवारों तक बिजली पहुंचाने का काम हो रहा है। 

डेडलाइन से पहले पूरा हो सकता है लक्ष्य 
अभी के हालात में माना जा रहा है कि फरवरी महीने के अंत तक विद्युतीकरण का यह काम पूरा हो जाएगा। 2.5 करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाने की इस योजना के लिए डेडलाइन मार्च 2019 की तय की गई थी। माना जा रहा है कि डेडलाइन से पहले ही यह काम पूरा हो जाएगा और यह सरकार की बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। 19,614 गांवों तक बिजली पहुंचाने का यह बड़ा काम तय समय में पूरा होने जा रहा है।