ईस्टर हमले के बाद श्रीलंका जाने वाले दुनिया के पहले नेता होंगे PM मोदी

ईस्टर हमले के बाद श्रीलंका जाने वाले दुनिया के पहले नेता होंगे PM मोदी

 
नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपनी विदेश यात्रा के लिए श्रीलंका और मालदीव जाने वाले हैं. श्रीलंका में कुछ महीनों पहले ही ईस्टर के मौके पर बम धमाके हुए थे. जिसके बाद श्रीलंका की यात्रा करने वाले पीएम मोदी दुनिया के पहले नेता हैं.

21 अप्रैल को ईस्टर के दिन श्रीलंका में बम धमाके हुए थे. इसके बाद से ही श्रीलंका में काफी तनाव पैदा हो गया था. वहीं देश की अर्थव्यवस्था भी सुस्त हो गई. अब पीएम मोदी श्रीलंका की यात्रा पर जाने वाले हैं. विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, 'श्रीलंका में हुए हमले के बाद पीएम मोदी दुनिया के ऐसे पहले नेता हैं तो श्रीलंका जा रहे हैं. यह एकजुटता का संदेश है.' वहीं भारत श्रीलंका को 280 आपातकालीन एंबुलेंस मुहैया करवाएगा.
 
बता दें कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों में आत्मघाती हमले हुए थे. इन हमलों में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदीरी आईएसआईएस ने ली थी. हालांकि, स्थानीय चरमपंथी संगठनों पर हमले के आरोप लगे थे. इस हमले के बाद श्रीलंका में बुर्के पर भी बैन लगा दिया गया था. साथ ही हमले के बाद श्रीलंका में बड़े पैमाने पर दंगे भी भड़के थे.

वहीं श्रीलंका की यात्रा से पहले पीएम मोदी मालदीव की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी 8 जून को मालदीव की संसद को भी संबोधित करेंगे. दूसरे कार्यकाल के लिए पद ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी की मालदीव की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी.