उच्च शिक्षा में पहली बार मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार
भोपाल
उच्च शिक्षा में पहली बार प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाएगा। शिक्षा में नवाचार और अभिनव करने पर उच्च शिक्षा विभाग को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन के एसीएस प्रभांशु कमल ने उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। इसके तहत विभाग ने प्रदेशभर से प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए आवेदन जमा करने की तिथि खोल दी है। ये आवेदन एक से 15 जरवरी तक जमा होंगे। जबकि पंजीयन 31 दिसंबर तक होंगे।
लोक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2019 की आॅनलाइन पंजीयन एवं प्राथमिकता कार्यक्रमों के चयन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा को क्षेत्र में नवाचार एवं अभिनव किये गए कार्यों को प्रधानमंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत करने के लिए 31 दिसंबर तक भारत सरकार के वेबपोर्टल पर पंजीयन कराना है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस प्रभांशु कमल ने उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई से पत्र व्यवहार किया है। पीएस मंडलोई ने आदेश जारी कर पंजीयन कराने के बाद एक से 15 जनवरी तक प्रस्ताव विभाग में जमा करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। इस वर्ष ई-नेशनल एग्रीकल्चरल मार्केट, सौभाग्य, नेशनल रुरल लिवलिहूड मिशन और मिशन इंद्रधनुष को शामिल किया गया है।
विभाग बीस जनवरी तक प्रस्ताव को भारत सरकार के पास भेजा और एसीएस कमल को अवगत कराया जाएगा। आॅनलाइन आवेदन भारत सरकार कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर 1 जनवरी से प्रेषित किए जा सकेंगे।