एंड पिक्चर्स पर एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘मुन्ना माइकल‘


 
टाइगर श्रॉफ ने अपने हैरतअंगेज कारनामों और जोखिम भरे स्टंट्स के साथ-साथ अपने बेहतरीन डांस से देश भर के लाखों लोगों को दीवाना बना दिया है। अब नए इडिया का ब्लाॅकबस्टर मूवी चैनल एंड पिक्चर्स, इस शुक्रवार 6 जुलाई 2018 को रात 8 बजे उनकी बेहद सराही गई फिल्म ‘मुन्ना माइकल‘ दिखाने जा रहा है। शब्बीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नवोदित अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘मुन्ना माइकल‘ एक ऐसे शख्स की कहानी है जो बड़े सपने देखता है। यह फिल्म आपको जुनून, रोमांस और धोखे के भावुक सफर पर ले जाएगी। फिल्म में जबर्दस्त एक्शन है जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा।
यह फिल्म मुन्ना (टाइगर श्रॉफ) नाम के एक अनाथ लड़के की कहानी है। उसकी परवरिश माइकल जैक्सन के एक फैन (रोनित रॉय) ने की है, जो एक स्ट्रगलिंग डांसर है। मुंबई की एक चाल में रहने वाला मुन्ना छोटी-मोटी ठगी करने में माहिर है। इस बीच मुन्ना दिल्ली जाता है, जहां उसकी मुलाकात वहां के डॉन महिंदर फौजी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से होती है। वह 42 साल का एक गैंगस्टर है जो किसी पर भी गोली चलाने से पहले दोबारा नहीं सोचता लेकिन उसका दिल डॉली (निधि अग्रवाल) नाम की एक यंग और टैलेंटेड लड़की पर आ जाता है। वह डाॅली को इंप्रेस करने के लिए मुन्ना की मदद लेता है लेकिन उस वक्त आफत आन पड़ती है जब मुन्ना को भी डाॅली से प्यार हो जाता है। अब महिंदर मुन्ना से इस धोखे का बदला लेना चाहता है।
क्या मुन्ना महिंदर और उसके गुंडों का मुकाबला कर पाएगा?
देखिए एक्शन और ड्रामा का जबर्दस्त डोज ‘मुन्ना माइकल‘ में, शुक्रवार 6 जुलाई 2018 को रात 8 बजे, एंड पिक्चर्स पर।