एमपी में राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले
भोपाल
मध्य प्रदेश शासन द्वारा गुरूवार को चार राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें सीहोर के संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही को छिंदवाड़ा भेज दिया गया है। वहीं, वरदमूर्ति मिश्रा को मुख्यमंत्री सचिवालय में तबादला किया गया है।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में विदिशा मुखर्जी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, टीकमगढ़ से स्थानांतरित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा), (काउंटर मेग्नेट), ग्वालियर पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार अनुराग सक्सेना, उप सचिव, मध्यदेश शासन, राजस्व विभाग तथा पर्यटन एवं विमानन विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को स्थानांतरित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, छिंदवाड़ा पदस्थ किया गया है।