एमपी विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट

भोपाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने फिर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर ने विधानसभा चुनाव के लिए 22 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसके साथ ही अब तक 87 प्रत्याशियों का एलान हो चुका है।महावर ने कहा कि उनकी पार्टी यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी। पार्टी के बड़े नेता प्रचार के लिए आएंगे। 

 जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं उनमें छिंदवाड़ा से आशीष पांडेय, अमरवाड़ा से सुनील आहाके, चौरई से अश्विनी रघुवंशी, सौंसर से रविकांत कापसे, परासिया से गौराबाई सिंह, जुन्नारदेव से अनिल उइके, बिजावर से लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, महाराजपुर से उमाशंकर कुशवाह हैं। साथ ही इंदौर 3 से भेरूलाल चौहान, सांवेर से निर्मला परमार, दिमनी से संतोष सिंह तोमर, जौरा से अवधेश त्यागी, दतिया से महंत रामदूत दास, गुना से प्रमोद पंत पुरवइया, शुजालपुर से प्रीतमदास, कालापीपल से सुनील पटेल, सोनकच्छ से रमेशचंद्र सिसोदिया, जबलपुर केंट कन्हैया तिवारी, उत्तर मध्य जबलपुर से अमरेश पांडेय, बरगी से विमलावती पटेल, राघवगढ़ से विजय पटेल, खिलचीपुर से नयनसिंह चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।