एससी एसटी एक्ट के विरोध से डरी बीजेपी, शाह का उज्जैन दौरा रद्द
भोपाल
मध्यप्रदेश में सवर्ण आंदोलन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। चौतरफा विरोध को देखते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय अध्ययक्ष अमित शाह का उज्जैन दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि उनके दौरे के रद्द होने का करण आधिकारिक तौर पर नहीं बाताया गया है। लेकिन उनके इस दौरे को रद्द होने के फैसले को एससी एसटी एक्ट पर हो रहे विरोध से जोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि शाह 12 सितंबर को उज्जैन संभाग के दौरे पर आ रहे थे। वह यहां किसान सम्मेलन में भी शामिल होना था। साथ ही किसान परिवार के साथ भोज भी करना उने कार्यक्रम में था। लेकिन प्रदेश में लगातार सवर्ण समाज लामबंद होता जा रहा है। सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदेर्श किया जा रहा है। यहा नहीं रविवार को राजधानी भोपाल में सवर्ण समाज ने राजनेताओं को पुतले भी जलाए। वहीं ग्वालियर में भाजपा सांसद अनूप मिश्रा और सांसद प्रभात झा को भी काले झंडे दिखाए गए।
bhavtarini.com@gmail.com

