ऐमजॉन प्राइम डे सेल: इन स्मार्टफोन्स पर हैं खास ऑफर्स


आज 16 जुलाई से ऐमजॉन प्राइम डे सेल 2018 भारत सहित दुनियाभर के 17 देशों में शुरू होने जा रही है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और केवल 36 घंटे तक चलेगी। इस सेल में कुछ खास मोबाइल्स पर अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें किस मोबाइल पर है क्या ऑफर।

ऑनर 7एक्स
ऑनर 7एक्स का (4जीबी+64जीबी) वाला वेरियंट 16,999 रुपये की कीमत में आता है लेकिन ऐमजॉन सेल में इसपर फ्लैट 3,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को आप प्राइम नाउ के जरिए भी खरीद सकते हैं जहां इसकी डिलिवरी केवल 2 घंटे के भीतर कर दी जाएगी।

शाओमी रेडमी वाई2
शाओमी के इस स्मार्टफोन की फ्लैश सेल आज ऐमजॉन प्राइम पर दोपहर 1 बेजे शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस फ्लैश सेल में एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले यूजर्स को 10 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर मिलेगा।

वावे पी20 लाइट (4जीबी+64जीबी)
वावे के पी20 लाइट के 4जीबी+64जीबी वाले वेरियंट पर ऐमजॉन प्राइम सेल में फ्लैट 5,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा यूजर्स इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं जो 2,000 रुपये प्रति माह से शुरू होगी।

मोटो ई5 प्लस (3जीबी+32जीबी)
ऐमजॉन प्राइम सेल में मोटोरोला के E5 Plus स्मार्टफोन के 3जीबी+32जीबी वाले वेरियंट पर 1,000 रुपये की छूट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है और डिस्काउंट के बाद यह 11,999 रुपये का मिलेगा। इसके अलावा इस फोन पर 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है। ऐमजॉन नाउ के जरिए आप इस स्मार्टफोन की 2 घंटे के भीतर डिलिवरी भी ले सकते हैं।