ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद न्यू जीलैंड के खिलाफ भी भारत का पलड़ा भारी

नेपियर
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम बुधवार से न्यू जीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी रहेगा। वर्ल्ड कप की तैयारियों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करने वाली भारतीय टीम को अभी भी मध्यक्रम के सही संयोजन की तलाश है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के बावजूद भारत की मध्यक्रम की समस्या अभी सुलझ नहीं सकी है। महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार 3 अर्धशतक जमाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है लेकिन न्यू जीलैंड के छोटे मैदानों पर ट्रेंट बोल्ट, लोकी फग्युर्सन और टिम साउदी के तेज आक्रमण का जवाब देना भारत के लिए आसान नहीं होगा।
The captains taking centre stage at McLean Park as we prepare for a special tour with @BCCI Team India. #NZvIND #CulturesCombined ? = @PhotosportNZ pic.twitter.com/0codSQmFED
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 22, 2019
पिछले दौरे पर 0-4 से हारा था भारत
न्यू जीलैंड को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा कठिन रहा है और भारतीय टीम को इसका बखूबी अहसास है। भारत ने यहां 35 वनडे में से सिर्फ 10 मैच जीते हैं, जबकि 2014 में हुई सीरीज में उसे 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी। कप्तान विराट कोहली को बखूबी अहसास है कि कीवी टीम को हराना उतना आसान नहीं होगा। उन्होंने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वे दुनिया की नंबर 3 टीम हैं और पिछले कुछ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमने भारत में उनके खिलाफ खेला और मुंबई में हार गए। सारे मैच प्रतिस्पर्धी रहे थे और मुझे लगता है कि उनकी टीम काफी संतुलित है।'
हार्दिक पंड्या का विकल्प ढूंढना चुनौती
उन्होंने कहा, 'उनके पास ऊर्जा है और वे सही तरीके से अपना क्रिकेट खेलते आए हैं।' भारतीय टीम के लिए शिखर धवन का फॉर्म, धोनी का बल्लेबाजी क्रम और हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में सही संतुलन तलाशना बड़ी समस्या है। शीर्षक्रम पर धवन पिछले 9 मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन बना पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को उतारकर संकेत दे दिया कि वे विकल्प पर विचार कर रहे हैं। शुभमान गिल को रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में रखा गया है लेकिन कुछ नाकामियों के चलते धवन को बाहर रखना मुश्किल ही है। चौथे नंबर पर अंबाती रायुडू बिल्कुल फॉर्म में नहीं है और टीम में उनका फिर यह जगह पाना मुश्किल लग रहा है।
नंबर 4 पर धोनी!
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन कोहली मैच हालात के अनुरूप उनका इस्तेमाल करेंगे। नेपियर में मैच बड़े स्कोर वाला होगा जिसे देखते हुए दिनेश कार्तिक या केदार जाधव को ऊपर भेजा जा सकता है। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज या खलील अहमद से अधिक सहयोगी की उम्मीद होगी। न्यूजीलैंड का शीर्षक्रम मजबूत लग रहा है जिसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन और रोस टेलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। टेलर का पिछले साल कोहली के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (92) रहा है।
कब और कहां देख सकते हैं मैच
यह मैच डे-नाइट मैच है, जो भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 पर शुरू होगा। इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।