ओंकारेश्वर ट्रस्ट ने रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक मंदिर प्रवेश पर लगाई रोक

खंडवा
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को धता दिखाकर एक युवक परिसर में लगी दानपेटी चुरा ले जाने के बाद मंदिर प्रबंधन सजग हो गया है। ट्रस्ट ने रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक मंदिर परिसर में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इतना ही नहीं, मंदिर में प्रवेश के मागों पर लोहे के गेट भी लगवाए जा रहे हैं।
ओंकारेश्वर श्रीजी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और पुनासा एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के लिए योजना बनाई गई है। रात में शयन आरती के बाद मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए बंद हो जाते हैं। ऐसे में मंदिर परिसर में आम लोगों की मौजूदगी को प्रतिबंधित किया गया है। अब सुबह पांच बजे दर्शन के लिए गेट खुलने पर ही लोग प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर में एसएएफ के अलावा रात के समय ट्रस्ट के चार कर्मचारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।