कमलनाथ की मंत्रियों को दो टूक-गांव-गांव जाकर भरोसा दिलाएं कि जनता की है सरकार

कमलनाथ की मंत्रियों को दो टूक-गांव-गांव जाकर भरोसा दिलाएं कि जनता की है सरकार

भोपाल 
मंत्रिमंडल गठन के बाद सीएम कमलनाथ ने अपने मंत्रियों की बैठक ली. इसमें दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे. सीएम ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि वो ज़्यादा से ज़्यादा वक्त विभाग को दें. बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

अभी मंत्रियों के विभाग बांटना बाक़ी है. पीसीसी दफ़्तर में हुई बैठक में सीएम कलनाथ ने मंत्रियों से उनकी राय और पसंद के बारे में बात की. ज़्यादातर मंत्रियों ने कहा कि उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी दी जाएगी वो उसे निभाएंगे. कमलनाथ ने मंत्रियों से कहा है कि वो 2 से 11 जनवरी तक भोपाल में ही रहें. 7 से 11 जनवरी तक नयी विधानसभा का पहला सत्र होगा. सत्र की तैयारियों के सिलसिले में ज़रूरी निर्देश मंत्रियों को दिए गए.

बैठक से बाहर निकले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सीएम ने नए मंत्रियों से विभागों के बारे में राय ली है. साथ ही दो टूक कहा है कि योग्यता और वरिष्ठता के आधार पर ही विभागों का वितरण होगा. कई मंत्रियों ने विभागों को लेकर दावेदारी भी पेश की.सीएम ने नसीहत भी दी कि जनता को ये भरोसा होना चाहिए कि ये जनता की ही सरकार है.

सीएम कमलनाथ ने सभी मंत्रियों से कहा कि वो जनता के बीच जाएं. गांव गांव जाकर जनता से मिलें. प्रदेश की जनता तक संदेश पहुंचाएं कि कांग्रेस सरकार हर हाल में अपने वचन पत्र में किए वादे पूरी करेगी.