खाद की आपूर्ति जल्द होगी, किसान भाई परेशान ना हों संकट की घड़ी में आपके साथ है सरकार: कमलनाथ
भोपाल
मध्यप्रदेश में यूरिया खद की कमी के चलते किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं तो दूसरी तरफ यूरिया पर सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को सांत्वना देते हुए कहा है, प्रदेश में यूरिया संकट को हल करने को लेकर मैं और मेरी सरकार निरंतर प्रयासरत है। केंद्रीय मंत्रियों व ज़िम्मेदारों से सतत संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांग व आपूर्ति में अंतर से स्थिति गड़बड़ाई है। उन्होंने किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि सतत प्रयासों से आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी और शीघ्र स्थिति सुधरेगी। कमलनाथ ने कहा, किसान भाई परेशान ना हो, यह सरकार किसान हितैषी सरकार है और हर संकट की घड़ी में आपके साथ है।
किसान दिवस की दी शुभकामनाएं
कमलनाथ ने किसान दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों की लड़ाई लड़ने वाले चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत -शत नमन । सभी किसान भाइयों एवं बहनों को राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । वहीं, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी किसानों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, अन्नदाता हमारे देश की नींव हैं, हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हमारे देश की तरक्की में सबसे अहम योगदान देने वाले अन्नदाता साथियों को बधाई। मैं और मेरी पार्टी सदैव आपके प्रति कृतज्ञ हैं, आपके प्रति समर्पित हैं और रहेंगे।
खाद की कमी के लिए लिखा लेटर
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा को खाद की कमी को लेकर एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में यूरिया की सप्लाई को सुनिश्चित करने की बात कही है। सिंधिया ने खाद की कमी को लेकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है। सिंधिया ने कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा के 15 साल के कुशासन में कृषि संकट ने अन्नदाताओं की कमर तोड़ कर रख दी है। अब जब हम अन्नदाताओं की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं तो केंद्र सरकार खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है।