कमलनाथ ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, प्रदेश के 48 आईएएस समेत 26 कलेक्टरों का तबादला
भोपाल
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहली बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए प्रदेश के आधे से ज्यादा कलेक्टरों का तबादला कर दिया। गुरुवार देर रात प्रदेश के 48 आईएएस समेत 26 कलेक्टरों को तबादला कर दिया गया है। सरकार ने 15 कलेक्टरों से जिलों की जिम्मेदारी छिनकर उन्हें मंत्रालय में पदस्थ क दिया गया है। इस प्रशासनिक सर्जरी को नई सरकार में अफसरों की मैदानी जमावट और आम चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि आम चुनाव के मद्देनजर अभी से अधिकारियों को पदस्थ किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर बयान देने के मामले में सुर्खियों में आई कलेक्टर प्रीति मैथली का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें सागर जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
मोहंती बन सकते हैं मुख्य सचिव
गुरुवार को प्रशासनिक सर्जरी से पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष व सीनियर आईएएस एसआर मोहंती ने मंत्रालय पहुंचकर कमलनाथ से मुलाकात की। माना जा रहा है उन्हें प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है। मुख्य सचिव की रेस में कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं लेकिन मोहंती का नाम सबसे आगे चल रहा है।
छिंदवाड़ा में जारी है प्रशासनिक सर्जरी
प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों के भी तबादले कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के बाद एएसपी और अब छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ ऋषि गर्ग को भी हटा दिया गया है। गर्ग को जनजातीय कार्य विकास विभाग में अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
मनु श्रीवास्तव पीएस, नवकरणीय ऊर्जा पीएस वाणिज्यिककर व नवकरणीय ऊर्जा
श्रीनिवास शर्मा अपर आयुक्त, जबलपुर कलेक्टर, छिंदवाड़ा
राहुल जैन कलेक्टर, सतना संचालक, टीएंडसीपी
आशीष सक्सेना कलेक्टर, झाबुआ कलेक्टर, होशंगाबाद
भरत यादव कलेक्टर, मुरैना कलेक्टर, ग्वालियर
शशांक मिश्रा कलेक्टर, बैतूल उप सचिव, मंत्रालय
ओपी श्रीवास्तव कलेक्टर, मंदसौर कलेक्टर, रीवा
प्रियंका दास कलेक्टर, होशंगाबाद कलेक्टर, मुरैना
अभिषेक सिंह सीईओ, दुग्ध संघ कलेक्टर, सीधी
धनराजू एस कलेक्टर, भिंड कलेक्टर, मंदसौर
सत्येंद्र सिंह कलेक्टर, बुरहानपुर कलेक्टर, सतना
गणेश शंकर मिश्रा कलेक्टर, अलीराजपुर कलेक्टर, सीहोर
अनुग्रह पी कलेक्टर, अनूपपुर कलेक्टर, शिवपुरी
दीपक आर्य अपर कलेक्टर, उज्जैन कलेक्टर, बालाघाट
आरपीएस जादौन उप सचिव, जलसंसाधन कलेक्टर, दतिया
सौरभ कुमार सुमन कलेक्टर, श्योपुर उप सचिव, मंत्रालय
छोटे सिंह उप सचिव, महिला एवं बाल विकास कलेक्टर, भिंड
हर्षिका सिंह सीईओ, जिंप, जबलपुर उप सचिव, मंत्रालय
वेदप्रकाश कलेक्टर, छिंदवाड़ा उप सचिव, मंत्रालय