कमलनाथ बोले- सामने आया मुख्यमंत्री का झूठ, नहीं मांगी थी चुनाव आयोग से कोई अनुमति

कमलनाथ बोले- सामने आया मुख्यमंत्री का झूठ, नहीं मांगी थी चुनाव आयोग से कोई अनुमति

भोपाल
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा में कार्यकर्ता की अंत्येष्टि में नहीं जाने देने पर चुनाव आयोग को अमानवीय बताने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने भी साफ कर दिया है कि ऐसी कोई अनुमति उनसे नहीं मांगी गई।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाए। अब उन्हें साफ करना चाहिए कि आरोप किस आधार पर लगाए गए। यदि कोई अनुमति मांगी गई थी तो उसके और आयोग द्वारा इंकार करने के दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं। आयोग पर आरोप लगाकर चुनाव के काम में लगे हजारों ईमानदार और निष्पक्ष कर्मचारियों का अपमान किया है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी कहा कि आरोप लगाए हैं तो उसे प्रमाणित भी करना चाहिए।