कर्ज लेकर बाइक लेते हैं किसान, इसलिए नहीं भर पाते लोन: बीजेपी सांसद

कर्ज लेकर बाइक लेते हैं किसान, इसलिए नहीं भर पाते लोन: बीजेपी सांसद

 
लखनऊ 

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने किसानों की कर्जमाफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे किसानों का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज लेकर आधे पैसे से खेती का काम करते हैं और आधे पैसे से बच्चों के लिए गाड़ी खरीदते हैं, जिसकी वजह से उनका कर्ज चुकता नहीं हो पाता है। यह बातें उन्होंने शनिवार को वीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं। 
 
भदोही सांसद ने कर्जमाफी की बात पर कहा कि इससे किसानों का भला नहीं होगा। अगर कल्याण की सोचते हैं तो किसानों के सामाजिक स्तर को भी सुधारना होगा। पंचायतों को मजबूती देनी होगी। बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में ग्रामोदय की शुरुआत की है। ग्रामोदय से सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसे सरकार के सामने रखा जाएगा। 

सांसद के इस बयान को लेकर विवाद भी पैदा हो सकता है। बता दें कि विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाता रहा है।