कलेक्टर की अध्यक्षता में हाफ मैराथन दौड़ के आयोजन की बैठक

नारायणपुर 
अबूझमाड़ जिले के तौर पर पहचाने जाने वाला जिला नारायणपुर अब पुरानी बातों को बहुत पीछे छोड़कर विकास की दौड़ में शामिल होने लगा है। यहां पर अब राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के स्कूल खेलकूद के आयोजन होने लगे है। इसी कड़ी को और बड़ी करते हुए कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता आज यहां कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में हाफ मैराथन दौड़ आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में हाफ मैराथन की गतिविधियों और आयोजन की तारीख नाम, लोगांे, स्लोगन, रजिस्टेªशन पेज, फेसबुक, व्हट्सअप, निर्धारित समय, पुरस्कार मेडल आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चौबे, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग, जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कमलजीत आहूजा, खेल संघ के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल ने देश के दूसरे शहरों दिल्ली, हैदराबाद के हाफ मैराथन का जिक्र करते हुए बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में हाफ मैराथन कराने पर बल देते हुए इसकी पूरी कार्य योजना से कलेक्टर और उपस्थितजनो को अवगत कराया। उन्होंने इस हाफ मैराथन दौड़ को ‘‘हॉफ माड़ मैराथन‘‘ (‘‘रन फॉर माड़‘‘) नाम सुझाया।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि इस दौड़ में जिले वासियों की पूरी भागीदारी होनी चाहिए। तभी आयोजन का उद्देश्य पूरा होगा। माड़ क्षेत्र के हर गांव से कम से कम चार-चार बालक-बालिकाओं की प्रतिभागी भी होनी चाहिए। यह हाफ मैराथन दौड़ राष्ट्रीय स्तर की होगी। इसमें पुरस्कार भी उसी के हिसाब से दिये जायेंगे। इसके लिए आप सभी लोग नियमित बैठक कर आयोजन की पूरी रूपरेखा बनाये। 

कलेक्टर श्री वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 10 जनवरी 2019 को हाफ मैराथन दौड़ नारायणपुर से बासिंग तक करने की बात कही। कलेक्टर ने लोगों से और सुझाव और विचार अगले शनिवार 8 तारीख को होने वाली बैठक में लाने को कहा।