कलेक्टर ने मतगणना के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी
बेमेतरा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने आज सवेरे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पत्रकारों को विधानसभा चुनाव 2018 मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की 22 राउंड में गणना होगी, इसी तरह बेमेतरा 20 राउंड एवं साजा में 21 राउंड में गणना होगी। परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर अभ्यर्थियों को अपने चुनाव खर्च का विवरण दिया जाना आवश्यक है।
विधानसभा चुनाव के दौरान सी-विजिल एप एवं एन.जी.एस. पोर्टल में 44 शिकायत दर्ज की गई थी। इनमें साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 13, बेमेतरा- 20 एवं नवागढ़ - 08 तथा एन.जी.एस. पोर्टल एवं स्थानीय स्तर पर बेमेतरा जिला हेतु प्राप्त 03 शामिल है, सभी का निराकरण कर दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि बीती रात कृषि उपज मंडी परिसर की स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे एक उप निरीक्षक विक्रम कुमार नेहरा के पास पाया गया, लैपटॉप जप्त कर लिया गया है और इसकी जांच सायबर एक्सपर्ट से करायी जा रही है। संबंधित पुलिस अधिकारी की वहां से ड्यूटी हटा दी गई है। पत्रकारवार्ता में ए.डी.एम. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस. मंडावी, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि ई.व्ही.एम. मशीन स्ट्रांग रूम में जमा है, इसकी हैकिंग कदापि संभव नहीं है। पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद ई.व्ही.एम. मशीन पीठासीन अधिकारी द्वारा स्वीच ऑफ कर दी गई है, जो गणना के समय स्वीच ऑन किया जायेगा। यह मशीन किसी इन्टरनेट कनेक्शन से भी नहीं जुड़ी है, तो हैक होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। कड़ी सुरक्षा के बीच ई.व्ही.एम. स्ट्रांग रूम में जमा है, बी.एस.एफ. के जवान 24 घंटे इसकी सुरक्षा में तैनात है। मंगलवार 11 दिसम्बर को मतगणना के दिन निर्वाचन प्रेक्षक एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।
मतगणना सवेरे 8 बजे प्रारंभ होगी। कलेक्टर ने अभ्यर्थियों द्वारा अपने अपराधिक रिकार्ड प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित/प्रसारित के संबंध में भी अवगत कराया। विधानसभावार मतगणना 14-14 टेबलों में होगी। हर टेबल के लिए एक-एक माइक्रो आर्ब्जवर की ड्यूटी लगेगी। डाक मतपत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस. की गणना के लिए दो अतिरिक्त टेबल लगाया जायेगा। मतगणना स्थल में शासकीय सेवक, किसान उपभोक्ता बाजार गेट से प्रवेश करेंगे। इसी तरह अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि दुर्ग रोड स्थित मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। फोटोयुक्त प्रवेश पास जारी होगा, उन्हें ही अंदर आने की पात्रता होगी। मतगणना स्थल में पान, तम्बाकू, गुड़ाखू बीड़ी, सिगरेट प्रतिबंधित रहेगा।
पत्रकारों को केवल मीडिया सेन्टर तक ही मोबाईल फोन ले जाने की छूट होगी, अभ्यर्थी एवं उनके एजेण्ट को मतगणना स्थल में मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। केवल फोटोयुक्त पासधारियों को ही मंडी परिसर में आने दिया जायेगा। कृषि उपज मंडी के बाहर भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा, सादे वर्दी में भी जवान तैनात किए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिले में शासकीय सेवकों को प्रारूप 12 के अंतर्गत 2945 डाक मतपत्र एवं सर्विस वोटर्स जो देश के विभिन्न स्थानों में कार्यरत है, उन्हें 135 इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ई.टी.पी.बी.एस.) जारी किए गए थे, इनमें से समाचार लिखे जाने तक 2068 डाक मतपत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस. जमा हुए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत 712, बेमेतरा 721 एवं नवागढ़ 635 शामिल है।
डाक मतपत्र 11 दिसम्बर को मतगणना शुरू होने के एक मिनट पहले तक प्राप्त हो जाने चाहिए। कलेक्टर ने 01 जनवरी 2019 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. शर्मा ने मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 9 माह से अधिक एवं 15 वर्ष से कम आयु समूह के दो लाख 62 हजार 934 बच्चे चिन्हांकित किए गए थे। इनमें से दो लाख 25 हजार 127 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। इससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।