कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने दिए निर्देष

बेमेतरा 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने आज दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के जरिए जिले के नवागढ़, साजा एवं बेरला के जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, ए.डी.एम. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस. मंडावी, रिटर्निंग ऑफिसर साजा उमाशंकर साहू, नवागढ़ डी.एस. उइके, बेमेतरा के ए.आर.ओ. डी.एन. कश्यप एवं आर.पी. आंचला, सी.एम.ओ. बेमेतरा मोहेन्द्र साहू, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. दीपक ठाकुर उपस्थित थे।

श्री कावरे ने मतदान केन्द्रों में फर्नीचर, बिजली, पानी, दिव्यांगों के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। मतदान केन्द्र के बाहर अक्षांश-देशांश की वॉल राईटिंग की भी जानकारी ली। मतदाताओं की सुविधाओं के लिए मतदान सहायता केन्द्र बनाए जाएंगे। जिले के 75 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग होगी जो भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ एवं जिला निर्वाचन कार्यालय बेमेतरा से जुड़े रहेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए जाएंगे। जिसमें मतदान केन्द्र की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी, साथ ही पीठासीन अधिकारी की नेम प्लेट लगी होगी। मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था हेतु प्रति पोलिंग बूथ 1500 रूपए का आबंटन जारी कर दिया गया है। जिलाधीश ने जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. को निर्देश दिए है कि वे जल्द ही पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों की बैठक बुलाकर मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेंवे। 

कलेक्टर ने बताया कि महिला पिंक बूथ का नाम बदलकर अब संगवारी बूथ कर दिया गया है। जो जिले में चार स्थानों में स्थापित किया जायेगा। इनमें विधानसभा क्षेत्र- बेमेतरा के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक - 18 के अंतर्गत शासकीय नवीन प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक-21 बेमेतरा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक -191 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बेरला, विधानसभा क्षेत्र - साजा के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक -122 (क) शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला भवन साजा, नवागढ़ के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक -153 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागढ़ शामिल है। इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी एवं सुरक्षा गार्ड महिला ही रहेगी।