कलेक्टर ने ली आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक : बेहतर परिणाम के लिए काम करें : कलेक्टर धावड़े

कलेक्टर ने ली आश्रम-छात्रावास अधीक्षकों की बैठक : बेहतर परिणाम के लिए काम करें : कलेक्टर धावड़े

गरियाबंद
कलेक्टर श्याम धावड़े ने आज अपरान्ह में जिले के समस्त आश्रम एवं छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर उनसे बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार करने बेहतर परिणाम के लिए काम करने कहा। धावड़े ने कहा कि आश्रम-छात्रावासों में बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए अधीक्षक एवं शिक्षकगण समर्पित भाव से रूचि लेकर कार्य करें। श्री धावड़े ने कहा कि शासन द्वारा सभी बुनियादी सुविधाओं के अलावा आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जिसका लाभ बच्चों को मिलना सुनिश्चित हो।  उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अकलवारा अधीक्षक को बधाई देते हुए सम्मानित  किया |

बैठक में कलेक्टर धावड़े ने अधीक्षकों से भवन, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय, मध्यान्ह भोजन एवं बच्चों के परीक्षा परिणाम के संबंध में चर्चा की। उन्होंने आश्रमों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बच्चों को मीनु के अनुसार ताजा और गरम भोजन देने के लिए कहा गया। इसके अलावा नये शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व छात्रावास आश्रमों के रखरखाव, शिष्यवृत्ति, खाद्यान्न उठाव के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर जे आर चौरसिया , सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे ,शिक्षा, स्वास्थ ,महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी  सहित 78 आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित थे।