कविता ने गाने और अपने बेटे के साथ संबंधों के बारे में कहा...
मुंबई
‘इकतारा’ फेम सिंगर कविता सेठ पाकिस्तानी फिल्म के गाने ‘दिल जोगिया’ के लिए गायक-संगीतकार बेटे कनिष्क सेठ के साथ काम कर रही हैं।
कविता ने इस गाने और अपने बेटे के साथ संबंधों के बारे में कहा, ‘‘कनिष्क और मेरे बहुत खास संबंध है। भले ही वो मेरा बेटा है, लेकिन हम दोनों दोस्त की तरह हैं क्योंकि हम सबकुछ साझा करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह पहली बार है जब हम किसी फिल्म प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। उसने यह गाना कंपोज किया है और मैंने गाया है।’’
‘दिल जोगिया’ पाकिस्तानी फिल्म ‘पिंकी मेमसाब’ का है।