कश्मीर के युवा अपने क्षेत्र की कमान खुद संभालें : योगी

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का स्वागत करते हुए खुद को उससे संबद्ध किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के साथ-साथ वह भी कश्मीर के नौजवानों, वहां की बहनों-बेटियों से आग्रह करेंगे कि वह अपने क्षेत्र के विकास की कमान खुद संभालें। नया सवेरा हो रहा है, भागीदार बनें।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि दशकों के परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नेतृत्व का अवसर ही नहीं दिया। जम्मू-कश्मीर के युवा वहां के विकास का नेतृत्व करेंगे और उसे नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।