कश्मीर में आतंक की 3 घटनाएं, नागरिक की गोली मारकर हत्या

कश्मीर में आतंक की 3 घटनाएं, नागरिक की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को सूबे में आतंकियों ने तीन घटनाओं को अंजाम दिया। दोपहर बाद आतंकियों ने बारामूला में एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने बारामूला के मुख्य चौक पर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले दहशतगर्दों ने पुलवामा में सीआरपीएफ की एक पोस्ट पर हमला करने का प्रयास किया, जिसमें एक जवान जख्मी हो गया। 


पुलवामा में CRPF पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक 

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास पुलवामा में एसबीआई शाखा के सामने बनी एक पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका था। इस ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान जख्मी हुआ, जिसके बाद तत्काल पुलवामा पुलिस और सेना को वारदात की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश शुरू की। 

इसके अलावा बनिहाल इलाके में एक कार में विस्फोट की खबर भी आई है। सुरक्षा बलों ने आशंका जताई कि यह विस्फोट नजदीक से गुजर रहे सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाने के उद्देश्य से किया गया था। बारामूला में एक नागरिक की हत्या से हलचल मच गई है। आमतौर पर आतंकी स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को निशाना नहीं बनाते हैं। लेकिन, इस घटना ने आतंकियों के बेहद क्रूर चेहरे को उजागर किया है। 


गौरतलब है कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में जोरदार धमाका हुआ था.  आरडीएक्स से भरी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा गई थी. इस आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद गृहमंत्रालय ने एक गाइडलाइन जारी की थी. इसके तहत जब भी सुरक्षाबलों का काफिला हाइवे से गुजरेगा, तब आवाजाही रोक दी जाएगी.

अब ऐसे में सवाल उठता है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी बनिहाल टनल के पास सीआरपीएफ के काफिल के पास यह संदिग्ध धमाका कैसे हुआ? फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है.