बाघ ने किया युवक पर हमला, बाल-बाल बची जान

बाघ ने किया युवक पर हमला, बाल-बाल बची जान

सिवनी
कुरई वन परिक्षेत्र अंतर्गत परास पानी बीट में सुबह जंगल में शौच के लिए गए एक 22 साल के युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले से घबराए युवक के चिल्लाने पर पीछे से आ रहे दोस्त और भाई मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। गनीमत रही कि लोगों के चिल्लाने की वजह से बाघ जंगल में लौटने पर मजबूर हो गया। 

हमले में युवक के बाएं हाथ और शरीर के अन्य हिस्से में गहरे घाव आए हैं। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरई में भर्ती कराया गया है। रुखड़ एसडीओ राकेश कोडोपे ने बताया कि घायल का समुचित इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित को सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई है।