कांग्रेस की किसी भी तरह की जांच से नहीं होगी कोई आपत्ति: भाजपा
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत हासिल कर कांग्रेस ने सूबे में अपनी सरकार बना ली है. कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनते ही अब पार्टी ने भी अब तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. घोषणा पत्र में किए गए वादों पर अमल के साथ ही कांग्रेस ने झीरम घाटी कांड की एसआईटी जांच की बात कही है. तो वहीं भाजपा ने किसी भी तरह की जांच का स्वागत किया है.
भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री के रुप में चयन के साथ ही कांग्रेस ने तत्काल किसानों से किए गए कर्जमाफी और 25 सौ रुपए धान का समर्थन मूल्य किए जाने के वादे पर तत्काल अमल की बात कही है. भूपेश बघेल ने कहा कि झीरम कांड की एसआईटी से जांच कराएंगे. रविवार को ही अधिकारियों की बैठक भी ली गई थी. जाहिर है ऐसे में इस जांच को लेकर भी निर्देश दिए गए होंगे.
वहीं झीरम कांड के एसआईटी जांच की बात पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने किसी तरह की आपत्ति से इनकार किया है. भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि झीरम के अलावा भी किसी मामले की जांच करा सकती है कांग्रेस, भाजपा को इससे कोई आपत्ति नहीं है.