कांग्रेस की सरकार बनने तक नंगे पैर रहने का लिया था संकल्प, अब 15 साल बाद पहने जूते

कांग्रेस की सरकार बनने तक नंगे पैर रहने का लिया था संकल्प, अब 15 साल बाद पहने जूते

भोपाल 
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने तक नंगे पैर रहने का संकल्प लेने वाले कांग्रेस के 40 वर्षीय कार्यकर्ता ने बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में अपने पैरों में 15 साल बाद जूते पहने. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर इस मौके का फोटो भी शेयर किया है. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.

कमलनाथ ने अपने ट्वीट पर इसका जिक्र करते हुए लिखा है, 'आज निवास पर राजगढ़ के कार्यकर्ता दुर्गा लाल किरार से मिलकर उन्हें जूते पहनाएं, उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी तब तक जूता नहीं पहनेंगे. ऐसे कार्यकर्ताओं को सलाम है जो पूरी निष्ठा से कांग्रेस के लिए दिन रात मेहनत करते है.'

मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर लिम्मबोदा गांव के रहने वाले दुर्गालाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्वियज सिंह के समर्थक हैं. उन्होंने बताया कि दुर्गालाल ने 15 साल पहले प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद 2003 में कांग्रेस की सरकार बनने तक पैरों में जूते नहीं पहनने और नंगे पैर रहने का संकल्प लिया था.

अब 15 साल बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दुर्गालाल का संकल्प पूरा हुआ और उन्होंने आज मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर उनकी मौजूदगी में नए जूते पहने.

बता दें कि कमलनाथ ने 17 दिसंबर को प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली और मध्यप्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी है. मालूम हो कि दिग्वियज सिंह वर्ष 1993 से 2003 तक कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और वर्ष 2003 में कांग्रेस, विधानसभा चुनाव हार गई थी और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी.