कांग्रेस के बागी प्रत्याशी पर गिरी गाज, पार्टी ने बाहर निकाला

कांग्रेस के बागी प्रत्याशी पर गिरी गाज, पार्टी ने बाहर निकाला

मंदसौर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसीलिए वह कार्यकर्ताओं पर सख्ती भी बरतने में कोताही नहीं कर रही है. इसी क्रम में पार्टी ने मंदसौर के सुवासरा से बागी प्रत्याशी ओम सिंह भाटी और उनके भतीजे कर्मवीर सिंह को निष्कासित कर दिया है. 

दरअसल, सुवासरा से कांग्रेस ने हरदीप सिंह डंग को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसीलिए कई कांग्रेस नेता नाराज बताए जा रहे थे. इनमें ओम सिंह भाटी भी शामिल हैं. ओम सिंह भाटी के साथ उनके भतीजे कर्मवीर सिंह ने भी बागी तेवर अपनाए हुए थे. इसके बाद कांग्रेस ने सख्त कदम उठाते हुए उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बता दें कि नामांकन की आखिरी तारीख के बाद भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों से बागियों ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोंक दिया है. इतना ही नहीं इससे पहले बीजेपी में भी एक दर्जन बागियों पर गाज गिरी है. बीजेपी ने करीब एक दर्जन बागियों को पार्टी से बाहर किया है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख निकलने के बावजूद नाम वापस न लेने पर हुई बीजेपी ने कार्रवाई की है.

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया है कि बीजेपी के कई बड़े नाम कांग्रेस के संपर्क में हैं और वे सभी जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगे. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों के झूठ और फरेब के शासनकाल पर मध्य प्रदेश के मतदाता सरकार को जवाब देंगे.