कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर बलराम सिंह का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर बलराम सिंह का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठाकुर बलराम सिंह का निधन हो गया है. 81 वर्ष की आयु में उन्होने अंतिम सांस लीं. मंगलवार सुबह  उनका निधन हुए. बताया जा रहा है कि ठाकुर बलराम सिंह लंबे समय से बीमार थे. इलाज के लिए उन्हे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होने अंतिम सांस ली. मालूम हो कि ठाकुर बलराम सिंह बिलासपुर के दो बार महापौर और तखतपुर विधानसभा से दो बार विधायक रहे हैं. उन्होने रतनपुर महामाया मंदिर को विश्व प्रसिद्ध करने में काफी योगदान दिया है. हालही में उन्हे रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष बनाया गया था. वे आशीष सिंह ,आलोक सिंह, अखिल सिंह और आदित्य सिंह के पिता थे. तखतपुर क्षेत्र की वर्तमान विधायक रश्मि सिंह उनकी बड़ी बहू है. ठाकुर बलराम सिंह की अंतिम यात्रा तिलक नगर चाटापारा स्थित उनके निवास स्थान से दोपहर लगभग 3:30 निकाली जाएगी. उनका अंतिम संस्कार सरकंडा मुक्तिधाम में लगभग शाम 4:00 बजे किया जाएगा.

वहीं सीएम भूपेश बघेल ने ठाकुर बलराम सिंह पर शोक जताया है.  एक ट्वीट के जरिए सीएम बघेल ने उन्हे श्रद्धांजलि दी है. उन्होने बलराम सिंह के निधन को छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.