कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
बेमेतरा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज सवेरे यहॉ संयुक्त जिला कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधीश ने टीम भावना से निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शंातिपूर्ण निर्वाचन में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी ‘‘सी टॉप्स एप्लीकेशन‘‘ को अपने मोबाइल फोन पर अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर लें।
चुनाव की प्रारंभिक तैयारियों जैसे - ईव्हीएम की रेण्डमाइजेशन, कमिशिनिंग, मतदान पर्ची का वितरण, दिव्यंाग मतदाताओं के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था, डाक मतपत्र, वेबकास्टिंग, मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आदि संपन्न कर लिया गया है। बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, ए.डी.एम. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस. मंडावी, ए.आर. ओ. बेमेतरा डी.एन. कश्यप, ई.व्ही.एम. प्रभारी परीक्षित चैधरी, डाक मतपत्र प्रभारी सुशील तिग्गा, एस.डी.ओ. लोनिवि दलगंजन साय, कोषालय अधिकारी व्ही.जी. उपगड़े, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एन.आई.सी. रोहित चंद्रवंशी, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।