कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, EC में की शिकायत

कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, EC में की शिकायत

भोपाल 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छिंदवाड़ा में कमलनाथ पर दिए बयान को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंच गयी है. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी झूठ फैला रही है, जिस वीडियो का जिक्र रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में किया वो फेक और एडिटीड है. कांग्रेस उस वीडियो ती शिकायत पहले ही निर्वाचन आयोग में कर चुकी है.

इस वीडियो के हवाले से पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कमलनाथ गुंडे बदमाशों को टिकट देने को तैयार हैं. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान को शर्मनाक बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. शिकायत में कहा है कि वीडियो फेक है और उस वीडियो में भी कमलनाथ ने ये नहीं कहा कि वे गुंडे-बदमाशों को टिकट देंगे.

बता दें कि वीडियो में कमलनाथ ये कहते दिख रहे हैं कि दो-तीन केस वाला भी चलेगा. केस तो राजनीतिक भी होते हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया की पीएम ने अपने भाषण से जनता को गुमराह करने का काम किया है. प्रधानमंत्री के इस बयान पर आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला दर्ज होना चाहिए.