BVV के दैनिक वेतनभोगियों की याचिका पर सुनवाई, HC ने कुलसचिव को दिए ये निर्देश

बस्तर
छत्तीसगढ़ के बस्तर विश्वविद्यालय (बीवीवी) में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगियों की हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर बीते मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने बस्तर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को मामले का निराकरण करने का निर्देश दिया है.
आपको बता दें कि बस्तर संभाग के जगदलपुर स्थित बस्तर विश्वविद्यालय में ऐसे कई कर्मचारी हैं जो बीते कई वर्षों से अनियमित पद पर रहते हुए कार्य कर रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय के दर्जनों कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उन्होंने अनियमित कर्मचारी के रूप में सेवा दिया है. उन्होंने अपने जीवन का पूरा समय इस विश्वविद्यालय को दे दिया है. बावजूद इसके अभी तक उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नियमित नहीं किया गया है.
लिहाजा, इससे उनके और उनके परिवार के जीवन यापन में संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में कोर्ट में याचिका दायर कर कर्मचारियों ने खुद को नियमित करने की मांग की है. वहीं मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट जस्टिस के सिंगल बेंच ने बस्तर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को मामले का निराकरण करने निर्देश दिया है.