कांग्रेस-बसपा का गठबंधन खटाई में, अहिरवार के बयान से संकट
छिंदवाड़ा
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बसपा गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कहा है कि कांग्रेस और बसपा गठबंधन नहीं होगा. अहिरवार के इस बयान ने कांग्रेस के लिए संकट खडा कर दिया है.
प्रदीप अहिरवार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गढ़ छिंदवाड़ा में ही ये बयान दिया. वो यहां पार्टी की एक सभा में आए थे. अहिरवार ने भरी सभा में कहा कि अभी इस तरह की कोई बात नहीं है. कांग्रेस यह प्रचार इसलिए कर रही है क्योंकि उसे पता है कि प्रदेश में इस बार बसपा की सरकार बन रही है. हालांकि प्रदीप अहिरवार से जब इस मामले में बात करने के प्रयास किए गए तो वो मीडिया से दूरी बनाकर चले गए.
हाल ही में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से चर्चा की थी. ये चर्चा मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बसपा गठबंधन को लेकर थी. उसके बाद ख़बर आयी थी कि कांग्रेस-बसपा में गठबंधन हो गया है. ख़बर ये भी थी कि कांग्रेस बीएसपी के लिए 26 सीटें छोड़ेगी. ये सीट उन इलाकों में हैं जहां बीएसपी का वोट बैंक है. लेकिन अब बसपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के इस नये बयान ने नया झमेला खड़ा कर दिया है.