कांग्रेस सरकार भाजयुमो कार्यकर्ताओं को फर्जी मामलों में फंसा रही है: पूर्व सीएम

कांग्रेस सरकार भाजयुमो कार्यकर्ताओं को फर्जी मामलों में फंसा रही है: पूर्व सीएम

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के विपक्षी तेवर भी दिखने लगे हैं. गुरुवार को बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में हुई भाजयूमो की बैठक के बाद पूर्व सीएम ने आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. 

रमन सिंह ने कहा कि चुनाव नतीजों के बाद सरकार बदली है और कई जगहों से ये शिकायत आ रही है, कि सरकार युवा मोर्चा के कुछ नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर युवाओं आतंकित करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पूरी ताकत के साथ इसका जवाब देगी और बीजेपी भी इसमें उनके साथ खड़ी रहेगी.