काटनी थी अंगूठे में बंधी पट्टी, काट डाला 5 महीने की बच्ची का अंगूठा

काटनी थी अंगूठे में बंधी पट्टी, काट डाला 5 महीने की बच्ची का अंगूठा

अहमदाबाद
गुजरात के एक अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. इसके कारण यहां एक 5 महीने की बच्ची को अपने हाथ का अंगूठा गंवाना पड़ गया. घटना के बाद घरवालों ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है.

मामला अहमदाबाद के वाडीलाल साराभाई अस्पताल का है. यहां एक बच्ची को निमोनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि जिस दिन बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, उसी दिन नर्स ने बच्ची के हाथ में लगी निडल को निकालने के लिए हाथों पर लगी पट्टी काटी तो पट्टी के साथ-साथ बच्ची का अंगूठा भी काट दिया. अहमदाबाद का वीएस अस्पताल गरीबों की जीवनरेखा माना जाता हैं. लेकिन इस अस्पताल ने एक गरीब परिवार की मुसीबत को ही बढ़ा दिया.

5 महीने के इस बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टर ने बच्ची को निमोनिया से पीड़ित बताया और अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद जब बच्ची को छुट्टी देने का वक्त आया तो डॉक्टर ने नर्स को निडल निकालने के लिए कहा. लेकिन नर्स ने लापरवाही दिखाते हुए अंगूठे में लगाई गई पट्टी को काटने की जगह पर बच्ची का अंगूठा ही काट दिया. इस घटना के बाद से ही बच्ची के परिजन गुस्से में हैं. फिलहाल बच्ची को अस्पताल के पिडियाट्रिक विभाग में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

इस मामले को लेकर बच्ची की मां फरहान बानो का कहना है कि 29 मई को बच्ची की सेहत ठीक न होने पर वे दवा लेने अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर के कहने पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 2 जून को बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दी गई और तभी नर्स की लापरवाही से बच्ची का अंगूठा कट गया. आमतौर पर छोटे बच्चों की पट्टी खोलने के लिए कैंची का उपयोग नहीं होता है. लेकिन नर्स के जरिए इस मामले को अंजाम दिया गया है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी तुंरत ही घटना के बाद ऑपरेशन कर बच्ची के अंगूठे को वापस जोड़ दिया है.

हालांकि इस पूरी वारदात को लेकर बच्ची के परिवार वालों ने अस्पताल और नर्स के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है. तो वहीं अस्पताल प्रशासन, जो कि अहमदाबाद नगर निगम के तहत आता है, की मेयर बिजल पटेल का कहना है कि कांग्रेस के पार्षद के जरिए बच्ची के परिवार वालों को उकसाकर उनके जरिए मामले को तूल देने का प्रयास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इससे पहले इसी अस्पताल के पोस्टमॉर्टम रूम से लाश की अदला-बदली हो गई थी. जिसके बाद यह एक ही महीने में दूसरी वारदात है.