कार्यों में संतोषप्रद प्रगति नहीं पाए जाने पर एस.डी.ओ. पंडरिया एवं लोहारा का वेतन रोकने के निर्देश

कवर्धा
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवर्धन जलप्रदाय, नल जलप्रदाय, स्पाटसोर्स पाईप लाईन विस्तार आदि कार्यों की विकासखंडवार समीक्षा। उन्होंने पांडातराई आवर्धन जलप्रदाय योजना के तहत उच्च स्तरीय जलागार निर्माण एवं पाईप लाईन का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकासखंडवार नल जलप्रदाय योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और प्रगतिरत 12 योजनाओं-कोसमंदा, जमुनिया, सिंघनगढ़, लाखाटोला, पेंड्रीकला, सेन्हाभाठा, महली, सूरपुरकला, गंडईकला, हरिनछपरा, रौचन एवं उसरवाही को  शीघ्र पूर्ण करने तथा इन में से जिन योजनाओं की टेस्टिंग प्रगति पर है उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर संबंधित जनपद पंचायतों से प्रमाण-पत्र लेकर अगली बैठक में आने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने स्पाटसोर्स योजनाओं अद्यतन प्रगति और सोलर पंप के माध्यम से संचालित पेयजल व्यवस्थाओं की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने एस.डी.आर.एफ. मद में स्वीकृत पाईप लाईन विस्तार कार्यों की समीक्षा की और प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करे के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में संतोषप्रद प्रगति नहीं पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री सहदेव नेताम और अनुविभागीय अधिकारी सहसपुर लोहारा श्री अशोक चन्द्राकर का वेतन रोकने के लिए बैठक में उपस्थित कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. धनंजय को निर्देश दिए।

बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री धनंजय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में एन.आर.डी.डब्ल्यू.पी. के तहत नवीन 17 ग्रामों की नलजल प्रदाय योजना के लिए 6 करोड़ 51 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनमें कवर्धा विकासखंड के घुघरीकला, कोसमंदा, कान्हाभैरा एवं  हीरापुर, पंडरिया विकासखंड के जंगलपुर, सुकलीगोविंद, रेहूंटाखुर्द, गिरधारी कापा, प्रतापपुर, कोयलारी कापा एवं भरेवापारा, बोडला विकासखंड के बिसनपुरा, मुडियापारा, महली, झलमला एवं जेवड़नकला और सहसपुर लोहारा विकाखंड के ग्राम बबई शामिल है। श्री धनंजय ने बताया कि इन सभी नलजल प्रदाय योजनाओं की प्रारूप निविदा आमंत्रण सूचना तैयार की जा रही है। बैठक में श्री धनंजय ने बताया कि ठाठापुर-दशरंगपुर-इंदौरी समूह जलप्रदाय योजना (पेयजल एवं निस्तार) कार्ययोजना जो सुतियापाट जलाशय पर आधारित है, वर्ष 2018-19़ के बजट में शामिल किया गया है। इस कार्ययोजना के तहत नगर पंचायत सहसपुर लोहारा एवं पिपरिया के अलावा विकासखंड सहसपुर लोहारा एवं कवर्धा के 22 गांव लाभान्वित होंगे।