काशी में बोले PM मोदी- देश ने जो सपना देखा था वो आज हुआ साकार

काशी में बोले PM मोदी- देश ने जो सपना देखा था वो आज हुआ साकार

वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को 15वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत भोजपुरी में हर-हर महादेव का नारा लगाकर की। उन्होंने काशीवासियों को भोजपुरी में ही दिवाली, भैयादूज, गोवर्धन पूजा और देव दीपावली की भी बधाई दी।
 पीएम ने कहा कि इस बार मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दीपावली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला। अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में, आपसे आशीर्वाद लेने का मौका मिला है। उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा करके धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए।
 इस दौरान उन्होंने कहा कि टर्मिनल का उद्घाटन करके मुझे दोहरी खुशी मिली है। मोदी ने कहा कि एक तो देश का प्रधान सेवक के रूप में और दूसरा काशी का संसद होने के नाते आज मुझे दोहरी ख़ुशी मिली है। जब संकल्प के साथ विकास होता है तो उसका उद्घाटन भी भव्य होता है। दशकों लग गए, लेकिन आज में खुश हूं, प्रफुल्लित हूं की देश ने जो सपना देखा था वह आज पूरा हुआ है।
 मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 साल पहले जब मैंने बनारस और हल्दिया को जलमार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव रखा था तो किस तरह से मजाक उड़ाया गया था। नकारात्मक माहौल पैदा किया गया था, लेकिन कोलकाता से आया कंटेनर ने सबको जवाब दे दिया। वाराणसी का पहला वाटर वेज टर्मिनल का लोकार्पण सभी को जवाब है।