कितने सालों की हो सकती है राज कुंद्रा को सजा, व्हाट्सऐप से चल रहा था 'राज' का खेल

मुंबई
अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कारोबारी राज कुंद्रा को लेकर इस मामले में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। आरोप है कि कुंद्रा एक व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल थे, जिसमें अश्लील फिल्मों के कारोबार के बारे में बातचीत होती थी। एच अकाउंट के नाम से ये व्हाट्सग्रुप ग्रुप बनाया गया था। इसमें अश्लील फिल्मों के कारोबार के बारे में चर्चा होती थी। इसमें पांच लोग थे शामिल थे। राज इसमें मार्केटिंग, सेल्स से लेकर मॉडल्स के पेमेंट और रेवेन्यू कैसे बढ़ाया जाए इन सब चीजों को लेकर बातें करते थे। पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले में राज कुंद्रा ही मुख्य आरोपी हैं।
व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए होती थी डील :
राज की गिरफ्तारी के बाद कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं, जिनसे ये खुलासा हो रहा है कि राज ने अश्लील फिल्म बनाने के कारोबार से तगड़ी कमाई की है। वायरल वॉट्सऐप समूह का एडमिन राज हैं। इस ग्रुप पर राज अपने रिश्तेदार और पोर्न मूवी बनाने वाली कंपनी केनरिन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन प्रदीप बक्शी से पैसे के लेन-देन और कंटेंट पोस्टिंग के बारे में चर्चा कर रहे हैं। पांच लोगों के इस ग्रुप में प्रदीप और राज के बीच बिजनेस में घटने-बढ़ने वाली कमाई, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, सेल्स में बढ़ोतरी, पोर्न एक्ट्रेस को कमाई मिली या नहीं, इस बारे में खुलकर चर्चा होती थी।