कियारा पर मेहरबान हुए करण जौहर, लगा कलंक का ठप्पा

फुगले, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और मशीन जैसी फिल्मों के बाद भी बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं कियारा आडवाणी पर इन दिनों निर्माता करण जौहर काफी मेहरबान हैं। नेटफ्लिक्स ओरीजनल की फिल्म लस्ट स्टोरीज में कियारा ने करन के निर्देशन में बनी शॉर्ट स्टोरी में काम किया था। इस दौरान करण उनसे बहुत इंप्रेस हुए।
यही वजह है कि पहले करन ने उन्हें अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस तले बन रही फिल्म गुड न्यूज में दिलजीत दोसांज के अपोजिट साइन किया। इस फिल्म कियारा को अक्षय कुमार-करीना कपूर के साथ काम करने का भी मौका मिलेगा। ताजा खबर यह है कि करन ने कियारा को धर्मा की ही महत्वाकांक्षी फिल्म कलंक में गेस्टअपीयरसें करने का मौका दिया है।
फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा हैं। निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। कियारा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि पहली बार वह ऐतिहासिक फिल्म में अहम रोल निभा रही है। कियारा के हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बीच कियारा शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग भी कर रही हैं।