कुलपति को आउट कर राजभवन के दखल से RGPV में नियुक्त होंगे सात डीन
भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो से चली आर डीन नियुक्त की रस्साकशी पर विराम लग गया है। राजभवन ने कुलपति सुनील कुमार गुप्ता की डीन नियुक्त करने वाली सिफारिश को नजरअंदाज कर अपनी तरफ से सात प्रोफेसरों का बायोड़ाटा देखकर डीन के रूप में चयनित कर दिया है। अब राजभवन डीन के नोटिफिकेशन जारी करेगा।
राजभवन के हस्तक्षेप के बाद आरजीपीवी ने डीन नियुक्त करने की व्यवस्था को अब तेज कर दिया है। इस सप्ताह रजिस्ट्रार सुरेश कुमार जैन चयनित डीन के नोटिफिकेशन जारी करेंगे। डीन नियुक्त करने कुलपति गुप्ता ने अपनी तरफ से सिफारिश लागकर सिविल में एसएस भादौरिया, मेकेनकिल में असीमा तिवारी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक में राकेश सिंघई, सीएस, आईटी और एमसीए में संजीव शर्मा, फार्मेसी में दिप्ती जैन, एनर्जी पेट्रोकैमिकल में एके द्विवेदी उज्जैन और एप्लाइड साइंस में पूर्णमा खरे के नाम राजभवन भेजे गए थे।
राजभवन ने उक्त प्रोफेसरों की वरिष्ठता पर सवाल लगाते हुए अपनी तरफ से सभी फैकल्टी में डीन नियुक्त करने नये नाम भेज कर उनके बायोडाटा सहित अन्य दस्तावेज तलब किए। इसके बाद राजभवन ने नये नामों पर मोहर लगाते हुए आरजीपीवी भेज दिए हैं। अब रजिस्ट्रार जैन राजभवन द्वारा चयनित प्रोफेसरों के नाम से डीनशिप के नोटिफिकेशन जारी करेंगे।
कुलपति गुप्ता द्वारा सात फैकल्टी में डीन नियुक्त करने के लिए उक्त प्रोफेसरों के नाम भेजे गए थे। उक्त प्रोफेसरों की वरिष्ठता के साथ अन्य बिंदुओं पर प्रमाण सहित शिकायत राजभवन में की गई। शिकायत की जांच में प्रोफेसरों पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसलिए राजभवन ने उक्त प्रोफेसरों में से दो छोड शेष नाम बदलकर अपनी तरफ से चयनित प्रोफेसरों के नाम भेजकर पत्र मांगे थे, जो आरजीपीवी को देने पड़े है।
डीन नियुक्त होने के बाद आरजीपीवी स्थायी समिति गठित करेगा। डीन नियुक्त होने के बाद वे स्वयं ही कार्यपरिषद के सदस्य हो जाते हैं। इसलिए दो साल से ईसी बिना डीन के संचालित हो रही थी, जिसके कारण ईसी को प्रोफेसरों का प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा था। नये डीन नियुक्त होने से ईसी में मुद्दों पर जमकर बहस भी होगी।
ये होंगे आरजीपीवी के नये डीन
- सिविल - सुरेश सिंह कुशवाहा
- मेकेनिकल - असीम तिवारी
- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक - शरद चंद्र चौबे
- सीएस, आईटी और एमसीए - रविंद्र पटेल
- एप्लाइड साइंस - अर्चना तिवारी
- एनर्जी - मुकेश पांडे
- फार्मेसी - दिप्ती जैन