कृति कोविड केयर सेंटर को रोटरी क्लब ने दी सहायता

कृति कोविड केयर सेंटर को रोटरी क्लब ने दी सहायता

रायपुर
रोटरी क्लब आफ कास्मोपॉलिटन द्वारा कृति कॉलेज में प्रारंभ किये गये नि:शुल्क कोविड केयर सेंटर के लिए 5 आक्सीजन कॉन्सेट्रेटर मशीन, 10 वेंटी पीप गैजट तथा डाक्टर एंव मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों और मरीजों के दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री जिसमें पी. पी. ई. किट, फेस शील्ड सर्जिकल मास्क तथा सेनेटाईजर प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत इस कोरोना संक्रमण काल की घड़ी में नरदहा स्थित कृति कालेज में नि:शुल्क कोविड केयर सेंटर की शुरूआत आम नागरिकों के लिए की गई हैं। रोटरी क्लब आफ रायपुर कास्मोपॉलिटन ने हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए यह सामाग्री बृजमोहन अग्रवाल एवं सेंटर कोर मैनेजमेंट टीम को सौंपी। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल के अलावा मनमोहन, अशोक व सिद्धार्थ अग्रवाल तथा रोटरी क्लब आफ कास्मोपॉलिटन के अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक सरावगी रोटेरियन कीर्ति व्यास रोटेरियन सुबोध सोमानी रोटेरियन राहूल परमानिया व डाक्टरों की टीम डाक्टर कमलेश्वर अग्रवाल, डाक्टर अशोक त्रिपाठी डाक्टर शुभ कीर्ति अग्रवाल डॉ अखिलेश दुबे डॉ शैलेश खंडेलवाल डाक्टर जे एन टी शर्मा उपस्थित थे।

रोटरी क्लब आफ रायपुर कास्मोपॉलिटन के अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक सरावगी ने कहा कि रोटरी कास्मोपॉलिटन अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं इस प्रकार के जनता की सेवा के कार्यो में निरंतर सहयोग प्रदान करता रहता है। कोरोना संक्रमण के इस कठिन घड़ी में भी क्लब हर संभव मदद कर रहा है।