'कॉफी विद करण' में कार्तिक आर्यन संग डेट पर बोलीं सारा अली खान

'कॉफी विद करण' में कार्तिक आर्यन संग डेट पर बोलीं सारा अली खान

पिछले दिनों बॉलिवुड में कई स्टारकिड्स ने अपने करियर की शुरुआत की है। इस कड़ी में जल्द ही सारा अली खान का नाम भी जुड़ने वाला है, जिनकी केदारनाथ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 'कॉफी विद करण' में पिता सैफ के साथ पहुंचीं सारा ने बताया कि डेटिंग किनके साथ करना चाहेंगी और शादी के लिए चाहिए उन्हें कैसा लड़का।

ऐसे में सारा के बारे में भी फैन्स भी ज्यादा से ज्यादा बातें जानना चाहते हैं। हाल ही में अपने पिता के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचीं सारा अली खान से जब पूछा गया कि वह किस बॉलिवुड ऐक्टर को डेट करना चाहती हैं और किस ऐक्टर से शादी करना चाहती हैं, तो सारा ने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, फिलहाल तो वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी। हालांकि, शादी के लिए सारा ने रणबीर कपूर को चुना। केदारनाथ के अलावा सारा फिल्म सिम्बा में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके ऑपोजिट रणवीर सिंह होंगे।

पिछले दिनों सारा की पहली फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है।