सोनू निगम ने सेल्फी ले रहे फैन का हाथ मरोड़ा, देखिए वायरल वीडियो
दिल्ली
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम कई बार अपने बयान और स्वभाव को लेकर चर्चा में आते रहे हैं. हाल ही में सोनू एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे और इस कार्यक्रम के बाद जैसे ही वो बाहर आने के लिए आगे बढ़े एक शख्स उनके साथ सेल्फी के लिए आगे बढ़ा और उसने अपना हाथ सोनू निगम के कंधों पर रख दिया. जिसके बाद सोनू ने उनका हाथ मोड़ दिया.
सोनू निगम के इस हरकत के बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में जब सोनू इस शख्स हाथ मोड़ते हैं तो वो सोनू से माफी मांगने लगता है. हालांकि बाद में सोनू निगम ने उसके कंधे पर अपना हाथ रखा और फोटो खिंचाई. इस घटना के बाद से सोनू मीडिया के निशाने पर आ गए हैं.
वहीं अपनी इस हरकत के लिए कई यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे हैं. जहां कुछ ने लिखा है कि सोनू निगम की ये हरकत एक ओवर एक्टिंग स्टंट हैं. सोनू के इसके पहले जेट ऐरवेज में फ्लाइट के दौरान गाना गाने को लेकर भी विवाद में आए थे. इसके साथ ही वो अजान पर बयान देकर भी लंबा फंसे थे.