कोरिया में लगेगा आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट, कलेक्टर ने दी 3 करोड़ से अधिक की स्वीकृति

कोरिया में लगेगा आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट, कलेक्टर ने दी 3 करोड़ से अधिक की स्वीकृति

कोरिया
कोरिया जिले को स्वास्थ्य सुविधा में बड़ी सौगात मिली है। जिले में माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की प्रशासकीय स्वीकृति डीएमएफ के तहत कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रबंधकारिणी समिति, जिला खनिज संस्थान न्यास श्री एसएन राठौर द्वारा जारी कर दी गयी है। इसके लिए 3 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई है। विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम कंचनपुर स्थित कोविड केयर हॉस्पिटल में आॅक्सीजन जेनरेशन प्लांट की स्थापना की जायेगी। इससे जिला स्तर पर ही मेडिकल आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।

कलेक्टर ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से कोरोना संक्रमण से बचाव में उचित इलाज आमजन को उपलब्ध कराने हेतु जिले में मेडिकल आॅक्सीजन प्लांट लगाने के संबंध में चर्चा की गई। इस पर उन्होंने जनसुविधा के मद्देनजर डीएमएफ के तहत उक्त कार्य की अनुमति दी है। इससे निश्चित ही जिले में कोरोना से निपटने और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि जिले में आॅक्सीजन प्लांट लगाने हेतु डीएमएफ के तहत कुल 3 करोड़ 22 लाख 37 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति डीएमएफ के तहत दी गई है।

बता दें कि खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, सहपठित छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान नियम 2015 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र स्वास्थ्य देखभाल के तहत प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुण्ठपुर को स्थापना कार्य एवं कायार्पालन अभियंता छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉपोर्रेशन लिमिटेड अम्बिकापुर को सिविल कार्य हेतु क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।