कोरोना वायरस: बहरीन ग्रां प्री में दर्शकों को इजाजत नहीं

कोरोना वायरस: बहरीन ग्रां प्री में दर्शकों को इजाजत नहीं

नई दिल्ली 
बहरीन फॉर्म्युला वन ग्रां प्री का आयोजन दर्शकों के बिना होगा। यह फॉर्म्युला वन रेस 20-22 मार्च तक होनी है। आयोजकों ने रविवार को कहा कि ऐसा कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए किया गया है।अप्रैल की 19 तारीख को शंघाई में होने वाली ग्रां प्री को फिलहाल टाल दिया गया है हालांकि आयोजकों का कहना है कि सीजन की पहली रेस जो ऑस्ट्रेलिया में होनी है वह 15 मार्च से ही होगी। बहरीन इंटरनैशनल सर्किट ने एक बयान में कहा, 'हमारे अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स और बहरीन किंगडम के स्वास्थ्य विभाग से बात करने के बाद हमने फैसला किया है कि इस बार हम ग्रां प्री में सिर्फ भागीदारों को ही शामिल होने की इजाजत देने का फैसला किया है।' बहरीन में अभी तक इस बीमारी के 80 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर ईरान से लौटकर आए श्रद्धालु थे।