कोरोना से फिर थमी मायानगरी की रफ्तार, वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाईं गई

कोरोना से फिर थमी मायानगरी की रफ्तार, वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाईं गई

 मुंबई  
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाईं गई हैं। इस दौरान लोगों के घरों से निकलने पर मनाही होगी और जरूरी सेवाओं के अलावे सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि, रसोइया, घर में काम करने वाले हेल्पर, ड्राइवर्स, नर्स, सीनियर सिटिजन और बीमार लोगों को सेवाएं देने वाले मेडिकल स्टाफ को आवाजाही से छूट रहेगी। ये सभी जरूरी सेवा प्रदाता सुबह सात बजे से रात दस बजे के दौरान आवाजाही कर सकेंगे। बुधवार को मुंबई की मुनिसपल बॉडी यानी बीएमसी ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया। 

नगर निगम ग्रेटर मुंबई के एक बयान में कहा गया कि जरूरी सामानों और फूड की होम डिलीवरी की अनुमति होगी। साथ ही जोमैटो और स्विगी को मोबाइल ऐप्लीकेशंस के जरिए खाने-पीने की ज़रूरी चीजों की होम डिलीवरी की भी अनुमति होगी। महानगरपालिका ने सप्ताहंत लॉकडाउन के दौरान सड़क किनारे लगने वाले भोजन के ठेलों को पार्सल देने और खान पैक कराकर ले जाने की अनुमति भी दी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी उछाल को देखते हुए सरकार ने रविवार को राज्य में नाइट कर्फ्यू सहित नए प्रतिबंधों की घोषणा की और शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 तक सख्त वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की। बीएमसी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस के चलते लगाई गई पाबंदियां जारी रहने के दौरान भोजन एवं आवश्यक सामान की आपूर्तियों की ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं के माध्यम से हफ्ते के सभी दिन होम डिलिवरी की अनुमति दी। 

नाइट कर्फ्यू के दौरान मॉल, रेस्टोरेंट, बार और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। कहा गया है कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान अगर किसी स्टूडेंट की परीक्षा है तो उसे अपना एग्जाम एडमिट कार्ड दिखाना होगा। बता दें कि मुंबई में देश के सभी शहरों से अधिक कोरोना का कहर है। यहां बुधवार को 10 हजार से अधिक मामले सामने आए और 23 लोगों की मौत हो गई। 

 यह लगातार दूसरा दिन है जब शहर में संक्रमण के 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस महीने में यह तीसरी बार है जब मामले 10 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और 59 हजार नए केस दर्ज किए। इस तरह से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 31,73,26 हो गई है।