कोविड केयर सेंटर बनाने CM ने की स्वयं सेवी संस्थाओं से बात

भोपाल
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रदेश के बड़े शहरों में कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इन शहरों के उद्योगपतियों और स्वयं सेवी संगठनों के साथ चर्चा की। वर्चुअल चर्चा के दौरान कोरोना मरीजों के उपचार और नए सेंटर बनाए जाने में सहभागिता पर बात हुई। कई स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से अस्थायी अस्पताल बनाए जाने की जानकारी दी गई है।
भोपाल में सागर समूह द्वारा 500 बेड का केयर सेंटर बनाने की जानकारी दी गई। इसके अलावा जबलपुर में दादा वीरेंद्रपुरी कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी सत्संग न्यास द्वारा इंदौर में मां अहिल्याबाई कोविड केयर सेंटर, उज्जैन में सिटीजन फोरम द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर को लेकर चर्चा हुई।शाम को सीएम चौहान कोरोना की समीक्षा करेंगे।