कोवैक्सीन की दूसरी खेप में पहुंचे 74 बॉक्स

रायपुर
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रही हैं वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार इस पर नजर बनाए हुई हैं। कल जहां केंद्र ने मुंबई से 70 बॉक्सों में को-वैक्सीन भेजा था वहीं आज दूसरी खेप में हैदराबाद से 40 व मुंबई से 34 बॉक्सों में कोवैक्सीन माना विमानतल पहुंची। इन बॉक्सों को एम्स रायपुर व अंबेडकर तत्काल भेजा गया।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह हैदराबाद से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 938 से 40 बॉक्सों में कोवैक्सीन राजधानी रायपुर पहुंची हैं। वहीं 11:50 बजे मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 651 से कोविशील्ड वैक्सीन के 34 बॉक्स रायपुर पहुंंचे।